रांची. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। एक तरफ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। इसके बाद हेमंत सोरेन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है। इससे पूर्व खुद भावी सीएम बुधवार को दिल्ली पहुंचे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिल 29 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया। हेमंत देर रात रांची लौट आए थे।
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में हेमंत सोरेन बोले कि राहुल गांधी शपथ ग्रहण में जरूर शामिल होंगे। सोनिया गांधी ने भी समारोह में शामिल होने पर विचार करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को भी जरूर न्योता देंगे। हेमंत बोले-चुनाव के दौरान जब मोदी व शाह प्रचार के लिए आते थे तो वे भाजपा के वरिष्ठ नेता थे। अब चुनाव खत्म हो चुका है। वे मेरे प्रधानमंत्री हैं, उन्हें निमंत्रण जरूर दूंगा। गठबंधन के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सरकार पूरे पांच साल चलेगी। इसमें कोई जिच नहीं है। सोनिया-राहुल से हेमंत की मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अारपीएन सिंह भी उनके साथ थे। इस दौरान सरकार के स्वरूप पर भी बातचीत हुई।