बॉलीवुड डेस्क. दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म ‘छपाक’ का प्रमोशन करने में जुटी हैं। प्रमोशन के लिए उन्होंने जुदा अंदाज अपनाया है। दीपिका डांस रियलटी शो डांस प्लस 5 में फिल्म का प्रमाेशन करने पहुंचीं। इसके पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। जिसमें उन्होंने छपाक प्रमोशन का कैप्शन दिया है।
लिपस्टिक और नाखून के निशान : इन तस्वीरों में दीपिका ने एक पेपर नैपकिन में लिपस्टिक से होठों के निशान छोड़े हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में उनके हाथ पर लिपस्टिक से नाखून बने नजर आ रहे हैं। वहीं एक और फोटो में रेड ड्रेस में उनका स्टनिंग लुक नजर आ रहा है।
जनवरी में रिलीज हो रही है फिल्म : एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर बेस्ड छपाक अगले साल 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे। डायरेक्शन मेघना गुलजार ने किया है।