आपको बता दें कि अजय देवगन की फ़िल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ की कहानी शिवाजी के सूबेदार तानाजी मालुसरे के ऊपर आधारित है। उन्होंने शिवाजी के लिए राजनीतिक और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कोढ़ाणा किला जीता था। इस फ़िल्म में अजय देवगन के साथ काजोल और सैफ़ अली ख़ान स्क्रीन शेयर करेंगे। वहीं, इस फ़िल्म को ओम राउत ने निर्देशित किया है। फ़िल्म 10 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज़ होगी। वैसे 10 जनवरी को अजय देवगन का मुकाबला दीपिका पादुकोण से होने वाला है क्योंकि 10 जनवरी को ही दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ भी रिलीज हो रही है।
‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ के बाद अजय देवगन कई और फ़िल्में आने वाली हैं। इसके बाद वह रोहित शेट्टी की फ़िल्म ‘सूर्यवंशी’ में डीएसपी बाजीराव सिंघम के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा वह अभिषेक दुधैया की ‘भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ और अमित शर्मा की ‘मैदान’ में काम रहे हैं। हालांकि, रोहित की फ़िल्म में अजय गेस्ट एपीयरेंस में नजर आएंगे। जबकि भुज की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है। इसके अलावा अजय कई फ़िल्मों को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। इसमें छलांग और बिग बुल मुख्य हैं।
नई दिल्ली, अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान का फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ का तीसरा गाना ‘घमंड कर’ (Ghamand Kar Song) रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में अजय देवगन और सैफ अली खान को युद्ध के लिए तैयार होता दिखाया गया है। गाने के बोल हैं ‘युद्ध कर भयंकर… घमंड कर’। इस गाने से पहले फिल्म के दो ट्रेलर और दो गाने रिलीज कर दिए गए हैं। ट्रेलर को देखने के बाद लोग तानाजी के रिलीज होने के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।