वाराणसी में सोमवार की दोपहर एसएसपी कार्यालय के पास सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित किशोरी और उसके माता-पिता ने जहर खा लिया। सर्किट हाउस के सामने तीनों को उल्टी करते देख मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देख तीनों को बीएचयू स्थित सर सुंदर लाल अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने तीनों की हालत स्थिर बताई है। अब इस मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर यूपी सरकार को घेरा है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘उप्र के हालात देखिए। सैकड़ों भयावह घटनाएं होने के बाद भी महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार की तरफ से कोई हलचल नहीं दिखती है। उप्र के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए। वो किस चीज का इंतजार कर रहे हैं? आप अपनी महिला नागरिकों को इंसाफ का भरोसा ही नहीं दे पा रहे हैं।’
पीड़िता के पिता के पास से बरामद दो पेज के पत्र के अनुसार सीओ कैंट, इंस्पेक्टर कैंट और पहड़िया चौकी इंचार्ज पर पैसे लेकर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। लिखा है कि तीनों अधिकारी मुकदमे की धाराएं कम करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही बयान बदलने के लिए पीड़िता को धमकाते हैं। सब जगह गुहार लगाने के बावजूद भी प्रभावी कार्रवाई न होते देख तीनों जहर खाकर जान दे रहे हैं। तीनों की मौत के जिम्मेदार जमीर आलम, उत्कर्ष और विशाल हैं। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।