चरखी दादरी. लोहारू-मेरठ हाईवे पर रविवार की शाम बाइक सवार तीन दोस्तों को पीछे से आ रहे ओवर स्पीड डंपर ने कुचल दिया। इनमें से दो की मौके पर जबकि एक की रोहतक पीजीआई ले जाते वक्त मौत हो गई। रावलधी निवासी सतीश(45) व धर्मबीर सिंह (46) रविवार शाम गांव समसपुर गए थे। वहां से वापासी के दौरान समसपुर रोड टी पॉइंट पर गांव का उनका दोस्त 58 वर्षीय राजबीर मिल गया। इसके पास हाईवे किनारे उन्होंने बाइक रोकी ही थी कि पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। सतीश व धर्मबीर डंपर के पीछे वाले टायरों के नीचे आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजबीर भी बूरी तरह घायल हो गया, जिसे पीजीआई रोहतक भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सिटी थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। अभी तक परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है।
ये है हादसों का हाई-वे : ओवर स्पीड डंपर ले चुके हैं 53 जानें
लोहारू-मेरठ हाईवे (334 बी) पर ही हादसा हुआ है। यहां से एनसीआर में भवन निर्माण सामग्री डंपरों में भरकर ले जाई जाती है। यहां से रास्ता क्रॉस करवाने के नाम पर मंथली लेने वाले कई अधिकारी गिरफ्तार भी चुके हैं, लेकिन ओवरलोडेड व तेज रफ्तार डंपरों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। 2015 में पास में पहाड़ों पर खनन शुरू हुआ था। तब से तेज रफ्तार व ओवरलोडेड डंपर 53 लोगों की जान ले चुके हैं।