रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर में हुई युवती की निर्मम हत्या के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिलाएं मृतका के प्रेमी की मां और भाभी हैं। करीब 4से 5 दिन पहले इनहोंने अपने ही घर पर युवती को केरोसीन डालकर जला दिया था। रविवार की देर रात युवती के रायपुर के डीकेएस अस्तपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में एक और शख्स अब फरार है।
यह है पूरा घटनाक्रम
युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन सरस्वती गांव के ही रहने वाले एक युवक लल्लू से प्रेम करती थी। करीब तीन सालों से दोनों सम्बंध रहा। घटना के दिन लल्लू ने सरस्वती को मिलने अपने घर बुलाया था। जब युवती उससे मिलने गई तो वह घर नहीं था युवक के माता-पिता और भाभी ने युवती से बहसबाजी की। युवक के परिजनों को यह सम्बंध पसंद नहीं था। युवती के साथ यहां मारपीट भी की गई। पुलिस ने बताया कि इनके बीच इस कदर विवाद बढ़ा कि तीनों आरोपियों ने मिलकर युवती को केरोसीन डालकर जला दिया।