सुंदरनगर (मंडी). हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर क्षेत्र में महिला को शादीका झूठा झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया है और मामले की जांच की जा रही है.
तलाकशुदा है महिला
जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर उपमंडल के अंर्तगत एक पंचायत की महिला ने सुंदरनगर थाना में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की एफआईआर दर्ज करवाई गई है. पीड़िता का आरोप है कि वह तलाकशुदा है. आरोपी ने उसके साथ मेलजोल बढ़ाया. आरोपी भी शादीशुदा है. आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाए, लेकिन जब उसने शादी के लिए कहा तो आरोपी आनाकानी करने लगा. अब आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज करवाया गया है.
यह बोले डीएसपी
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि महिला के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 में मामला दर्ज कर दिया गया है. पीड़ित महिला का मेडिकल करवा दिया गया है. गुरबचन सिंह ने कहा कि जल्द ही महिला का बयान न्यायालय के समक्ष दर्ज किया जाएगा|