दून रेलवे स्टेशन पर पहली बार 22 कोच की कोई ट्रेन पहुंची है। डिपार्टमेंट मैटीरियल ट्रेन (डीएमटी) नाम से जाने वाली यह मालगाड़ी दो नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी की गई है। इसे देखने को लोगों में भारी उत्सुकता रही।
दून स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार का कार्य पिछले डेढ़ महीने से भी कम समय में काफी कुछ हो चुका है। दो नंबर प्लेटफार्म के ट्रैकों की लंबाई बढ़ा दी गई है। अब इन ट्रैकों को सभी तरह की ट्रेनों के संचालन के लिए पूरी तरह से फाइनल किया जा रहा है।
ट्रैक और प्लेटफार्मों पर लगने वाली रोड़ी-बजरी लेकर 22 कोच की यह ट्रेन दून स्टेशन पहुंची। जो बृहस्पतिवार को वापस रवाना हो गई। दून स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि डीएमटी एक तरह की मालगाड़ी है। इसमें विभाग रोड़ी-बजरी आदि ले जाता है। पहले ट्रकों से रोड़ी-बजरी लाया जा रहा था। दून स्टेशन पर कार्य में तेजी लाने के चलते अब डीएमटी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
करीब 25 साल बाद दिखी मालगाड़ी
दून रेलवे स्टेशन पर पहले मालगाड़ी चलती थी। तब यहां पर मालगोदाम हुआ करता था। रेलवे के सेवानिवृत्त मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक जीपी श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आसपास का ट्रैफिक बढ़ने और यात्री ट्रेनों की संख्या में इजाफा होने के कारण करीब 25 साल पहले दून स्टेशन पर मालगाड़ी का संचालन रोक दिया गया था। साथ ही मालगोदाम को भी ऋषिकेश शिफ्ट कर दिया है। अब यह डिपार्टमेंट का सामान कैरी करने वाली मालगाड़ी (डीएमटी) दून स्टेशन पहुंची तो लोगों की उत्सकुता का ठिकाना नहीं रहा।
22 दिसंबर को बंद रहेगा माता मंदिर मार्ग फाटक
22 दिसंबर को रेलवे क्रॉसिंग (फाटक संख्या-41 बी-माता मंदिर मार्ग रोड वाला फाटक) पर सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक मरम्मत का कार्य चलेगा। जिसके चलते इस दौरान माता मंदिर मार्ग पर फाटक के पास फाटक बंद रहेगा। इस अवधि में वाहन चालक और अन्य लोग वैकल्पिक मार्ग अजबपुर कलां फाटक संख्या-40बी से आवाजाही कर सकते हैं। यह जानकारी रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ) राकेश नौटियाल ने दी।
कल दिल्ली से निरीक्षण को पहुंचेंगे रेलवे अधिकारी
उत्तर रेलवे, निर्माण शाखा (कश्मीरी गेट, नई दिल्ली) के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार लोहाटी आगामी शनिवार को देहरादून रेलवे स्टेशन पर चल रहे यार्ड री मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार के कार्य की प्रगति जानने देहरादून आएंगे।
वे दून स्टेशन पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता और तय समय पर इसे पूरा किए जाने को लेकर यार्ड समेत पूरे रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी करेंगे। दून रेलवे स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) का 21 दिसंबर को दून पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।