नागरिकता कानून पर दूसरे दिन भी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बवाल हुआ। हालत ये हो गई कि पुलिस को बेकाबू भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। मुजफ्फर नगर और बिजनौर में तो स्थिति इतनी बिगड़ गई कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जबकि गोरखपुर में प्रदर्शनकारियों ने सिविल डिफेंस की जमकर पिटाई की।
मुजफ्फरनगर-बिजनौर में पुलिस पर पथराव के बाद लाठीचार्ज
मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भीड़ ने उग्र प्रदर्शन किया। कई जगह पुलिस के ऊपर पथराव किया गया। जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए। इसके बाद हर ओर से भीड़ पहुंच रही मीनाक्षी चौक।
जबकि, बिजनौर के नहटौर और नजीबाबाद में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। शहर में जामा मस्जिद पर जुटी भारी भीड़, अन्य थानों की फोर्स बुलाई गई। बुलंदशहर में ऊपरकोट में नमाज के बाद जुलूस निकाल रहे लोग, भारी फोर्स तैनात, जोरदार नारेबाजी।
अमरोहा और संभल में बवाल
अमरोहा और संभल में जुमे की नमाज के बाद कई मोहल्लों में बवाल हो गया। गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों को लगाई आग और पुलिस पार्टी पर पथराव किया। मोहल्ला कोट, गुजरी, बसावनगंज, आजाद रोड समेत कई इलाकों में स्तिथि तनावपूर्ण बनी हुई है। हालांकि, पुलिस फोर्स कर रही भीड़ को काबू करने की कोशिश कर रही है। संभल में रोक के बाद भी कई जगह प्रदर्शन, जगह जाम लगाने की कोशिश, पुलिस बल प्रयोग की तैयारी में।
गोरखपुर में भीड़ अराजकता पर उतरी, पुलिस खामोश
उधर, गोरखपुर में घंटाघर के पास जुलूस निकाल रहे लोगों की भीड़ ने सिविल डिफेंस के दो लोगों को पकड़ कर पूछा तुम पुलिस का हेलमेट क्यों लगाए हो? उन्होंने खुद को सिविल डिफेंस का वालंटियर बताया तो भीड़ ने कार्ड मांगा। कार्ड न दिखाने पर भीड़ ने दोनों को बुरी तरह पीटा। एक को किसी तरह बचा कर निकाल लिया गया है। दूसरे को भीड़ पीट रही है। पुलिस के कुछ लोग बिना बल प्रयोग के उसे बचा रहे हैं। बाकी फोर्स खामोश है।
भदोही में बढ़ा बवाल
यूपी के भदोही में भी नागरिकता बिल पर शुक्रवार को उस वक्त बवाल बढ़ गया जब नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे लोग। डीएम एसपी के साथ पहुंची फोर्स ने रोकने की कोशिश की, न मानने पर लाठी पटककर खदेड़ने की कोशिश की गई। पांच हजार से ज्यादा बताई जा रही संख्या, अफरातफरी के बीच इलाके की सभी दुकानें धड़ाधड़ बंद की गई।
कानपुर के बाद अब फर्रुखाबाद में भी बवाल शुरू
कानपुर के बाद अब फर्रुखाबाद में भी जमकर नागरिकता कानून पर बवाल हो गया। फर्रुखाबाद मेंं नमाज के बाद भीड़ ने किया मुख्य बाजार पर पथराव। पुलिस ने किया लाठीचार्ज और आंसू के गोले छोड़े। भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास। हालात गंभीर। हाथरस के सिकंदराराऊ में बवाल, पुलिस पर पथराव-फायरिंग की गई है।