नई दिल्ली,। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ 92वें ऑस्कर अवॉर्ड की रेस से बाहर हो गई है। फिल्म के ऑस्कर से बाहर होने पर ‘गली ब्वॉय’ के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर काफी दुखी हैं और उन्होंने इस पर रिएक्शन दिया है। स्पॉटव्बॉय से बातचीत में उन्होंने अपना दुख ज़ाहिर किया है, हालांकि वो इस बात से खुश भी हैं कि फिल्म वहां तक पहुंची। ये भी बड़ी बात है।
वेबसाइट से बातचीत में फरहान ने कहा, ‘हम दुखी हैं कि गली ब्वॉय ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई, लेकिन खुशी इस बात की है कि वहां तक पहुंचे और मुकाबला किया। उन सारी फिल्मों को मेरी बहुत शुभकामनाएं जो आगे गई हैं’। फरहान के अलावा हालांकि अभी जोया अख्तर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का रिएक्शन सामने नहीं आया है।
इंटरनेशनल बेस्ट फिल्म कैटेगरी में इन फिल्मों ने बनाई जगह :
”The Painted Bird”
“Truth and Justice”
“Les Misérables”
“Those Who Remained”
“Honeyland”
“Corpus Christi”
“Beanpole”
“Atlantics”
“Parasite”
“Pain and Glory”
आपको बता दें कि ‘गली ब्वॉय’ इस साल फरवरी में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि केकला लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की जिंदगी पर आधारित थी जो गरीब परिवार से ताल्लुक़ रखता है पर उसके सपने बड़े होते हैं। गरीबी से निकलर और अपनी मेहनत के दम पर वो रैपर बनता है, और अपने रैप से सबके दीवाना बना देता है। फिल्म में आलिया ने रणवीर सिंह की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था जब्कि सिद्धांत उनके दोस्त बने थे।