जयपुर. 13 मई 2008… सिर्फ 15 मिनट में जयपुर के परकोटे में एक के बाद एक 8 धमाके हुए। इनमें 71 लोगों की मौत हो गई और 185 लोग घायल हुए थे। इस हमले में कुल 13 आतंकवादी शामिल थे। इनमें से 5 गुनहगारों पर आज विशेष कोर्ट फैसला सुनाने वाली है। सजा कुछ भी सुनाई जाए, फांसी या उम्रकैद। मगर जयपुरवालों को अभी आधा इंसाफ ही मिलेगा। क्योंकि 3 गुनहगार अब तक फरार हैं और 3 हैदराबाद व दिल्ली की कोर्ट में बंद हैं। बाकी बचे दो गुनहगार बाटला हाउस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।
जिन पांच आरोपियों पर फैसला आना है, उनमें शाहबाज हुसैन, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी, सैफुर्रहमान एवं सलमान खान शामिल हैं। इस केस में जहां अभियोजन ने कोर्ट से केस के आरोपियों को फांसी देने की गुहार की है वहीं बचाव पक्ष की ओर से आरोपियों को बेगुनाह करार देने की गुहार की है। मामले में विशेष लोक अभियाेजक की ओर से अपनी दलीलों के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए लिखित बहस पेश की है। अब राज्य सरकार व बचाव पक्ष की दलीलों के बाद फैसला कोर्ट को करना है।
पीड़ित परिवारों की गुहार, हमारी आंखों के सामने दरिंदों को फंदे पर लटकाएं
अभियोजन के विशेष लोक अभियोजक श्रीचंद का कहना है कि जयपुर बम ब्लास्ट केस में पांचों आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। आरोपियों ने ही शहर के विभिन्न जगह पर बम ब्लास्ट किए थे जिसमें 71 जने मारे गए थे और 185 लोग घायल हुए थे। पीड़ित परिजनों ने एकसुर में कहा कि हम चाहते हैं कि इन हत्यारों को हमारी आंखों के सामने फांसी पर लटकाया जाए। आरोपियों ने शहर में बम धमाके करने के लिए जिन जगहों व दुकानदारों से साइकिलें खरीदी थीं, उन दुकानदाराें ने उनकी पहचान की थी। आरोपियों ने देशद्रोह कर बम ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया और उससे बेगुनाह लेागों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ऐसे में आरोपियों के अपराध को दुर्लभतम मानते हुए उन्हें फांसी की सजा दी जाए।
कोर्ट के अंदर-बाहर तैनात रहेगी पुलिस
जयपुर ब्लास्ट फैसले को देखते हुए जयपुर कमिश्नरेट ने बुधवार को सेन्ट्रल जेल से लेकर कोर्ट तक पुलिस जाप्ता तैनात कर रही है। इसके अलावा कोर्ट के बाहर और परिसर में भी कानून व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। इसके अलाव कोर्ट के परिसर के आस-पास एटीएम टीमों की निगरानी रहेगी। डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और वेस्ट जिले के ज्यादातर एसएचओ बुधवार सुबह से ही कोर्ट कलेक्ट्री सर्किल के आस-पास तैनात रहेंगे।
मंजर, जिसने परकोटा दहला दिया
13 मई की शाम करीब सात बजे शहर के परकोटे में आम दिनों की तरह व्यापारी और आमजन अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। उसी दौरान शाम सात बजे बाद 12 से 15 मिनट के अंतराल में चांदपोल गेट, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, जौहरी बाजार व सांगानेरी गेट पर बम ब्लास्ट हुए। इनसे पूरा शहर ही दहल गया था। पहला बम ब्लास्ट खंदा माणकचौक, हवामहल के सामने शाम करीब 7:20 बजे हुआ था, फिर एक के बाद एक 8 धमाके हुए।