CAB Delhi Protest Today LIVE Update: इंडिया गेट पर छात्रों के समर्थन में धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी वाड्रा |

नई दिल्ली,। CAB Delhi Protest Today LIVE Update : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दक्षिण दिल्ली इलाके में रविवार शाम से शुरू हुआ प्रदर्शन सोमवार को भी जारी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा छात्रों के समर्थन में इंडिया गेट पर धरने पर बैठ गई हैं। वहीं, सुरक्षा के बाबत दिल्ली पुलिस ने जामिया मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगी दी है। ऐसा सुरक्षा के मद्देनजर किया जा रहा है। वहीं, भीड़ की संख्या नहीं बढ़े, इसलिए पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग करने के साथ रूट डायवर्जन भी किया है।

इस बीच ताजा मामले में प्रदर्शनकारियों पर समाजार एजेंसी के कैमरामैन और पत्रकार पर हमले का आरोप लगा है। इसमें दोनों घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जामिया हिंसा में 30 पुलिसकर्मी घायल, एक ICU में भर्ती; क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने सोमवार दोपहर पत्रकार वार्ता कर जामिया हिंसा को लेकर पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जामिया हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दो गई है। साथ ही छात्रों से अपील की है कि वे किसी अफवाह पर ध्यान ने दें। क्राइम ब्रांच हर एंगल से मामले की जांच करेगी।

उन्होंने दावा किया कि जामिया हिंसा के दौरान मोर्चा संभालने वाले 30 पुलिस कर्मी घायल हैं और एक अस्पताल के आइसीयू में भर्ती है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।  वहीं, एसएचो को गंभीर चोटें आई हैं। इस मामले में दो एफआइआर दर्ज की गई है।

वहीं, सोमवार को भी जामिया के बाहर छात्रों के साथ स्थानीय लोग भी प्रदर्शन में शामिल हैं। वहीं, दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में भी बड़ी संख्या में लोग जमा हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव, डीसीपी चिन्मय बिस्वाल सहित आला अधिकारियों ने जामिया और शाहीन बाग के लोगों के साथ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में अमन कमेटी के साथ मीटिंग की और समझाया कि हिंसक प्रदर्शन नहीं हो। प्रदर्शन को रोकने के लिये हाई लेवल स्ट्रेटेजी तैयार की जा रही है।

CAB Delhi Protest Today LIVE Update 

  • रविवार को दक्षिण दिल्ली में हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शन के एक दिन बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की वीसी नजमा अख्तर ने दिल्ली पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को दिल्ली पुलिस बिना इजाजात कैंपस में घुसी।
  • जामिया मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दीन दयाल उपाध्याय मार्ग को बंद किया गया
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। यहां पर मेट्रो नहीं रुक रही है।
  • दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने कहा कि जामिया उपद्रव मामले में जो दो केस दर्ज किए गए है उन्हें जांच के लिए क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया गया है।
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के कहना है कि वह दिल्ली के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। राज्य में जल्द शांति व्यवस्था कायम होनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए समय मांगा है।
  • वहीं, विरोध प्रदर्शन का मामला अब दिल्ली विश्वविद्यालत पहुंच गया है। समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुताबिक, छात्रों ने परीक्षाओं का बहिष्कार का एलान किया है। यहां के कुछ छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय के छात्रों के समर्थन में यह एलान किया है। वहीं, किसी संभावित बवाल के मद्देनजर आर्ट्स फैकल्टी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।  वहीं, दिल्ली में हिंसा तो शांत हो गई है, लेकिन कुछ इलाकों में सोमवार को भी तनाव जारी है।
  • इस बीच जामिया का टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ प्रदर्शन में शामिल हो गया है। वर्तमान में जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के सामने सड़क पर तकरीबन 5000 लोग जमा हैं। इनमें स्टूडेंट के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हैं।

सोमवार सुबह फिर से बड़ी संख्या में लोग जामिया के बाहर इकट्ठा हुए हैं और लगातार पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने पूरे मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है, साथ ही सुप्रीम कोर्ट से मामले को संज्ञान लेने की गुजारिश की है। इस मामले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

  • वहीं, खबर आ रही है कि सोमवार को 12.30 बजे जामिया मिल्लिया इस्लामिया की ओर से पत्रकार वार्ता की जाएगी, उससे पहले अभी जामिया के अधिकारियों और छात्र नेताओं की मीटिंग चल रही है।
  • वरिष्ठ वकील कॉलिन गोंजाल्विस ने सुप्रीम कोर्ट रिटायर जज से जामिया में हुई हिंसा मामले की जांच की मांग की है। वहीं, भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े ने कहा कि हम वीडियो नहीं देखना चाहते हैं। अगर सार्वजनिक संपत्ति की हिंसा और विनाश जारी है, तो हम इसे नहीं सुनेंगे।
  • एक ओर जहां दिल्ली हाई कोर्ट ने जामिया में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर पुलिस के खिलाफ दी गई याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है, वहीं दिल्ली पुलिस ने दो एफआइआर दर्ज की है।
  • कालिंदी कुंज होकर दिल्ली आने-जाने वाला ट्रैफिक डीएनडी,  अक्षरधाम, और डीएनडी की ओर डाइवर्ट है। ऐसा दिल्ली पुलिस ने किसी संभावित बवाल के मद्देनजर किया है।
  • मजेंटा लाइन के जो 8 मेट्रो स्टेशन रविवार को बंद थे,सोमवार को सभी स्टेशन सुबह से सामान्य रूप से खोल दिए गए हैं। बावजूद इसके सड़कें बंद हैं, इसलिए मेट्रो की इस लाइन में बहुत भीड़ है।
  • सोमवार सुबह जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia University) के गेट पर एक छात्र शर्ट उतार पर प्रदर्शन कर रहा है। उसकी मांग की है कि दिल्ली पुलिस के उन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं, जिन्होंने छात्रों की पिटाई की है।

Haryana 24x7

Overlook INDIA is one of the latest Hindi news portals through which you can get all updated local Delhi based, national and international news round the clock. In order to get more information, you may visit at overlook.co.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *