बॉलीवुड डेस्क. सुपरस्टार अक्षय कुमार ने ट्विटर पर सफाई दी है कि दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी के घटनाक्रम पर किया गया एक ट्वीट उनसे गलती से लाइक हो गया था, जिसे उन्होंने तुरंत ही अनलाइक भी कर दिया था। दरअसल, जामिया से जुड़े एक वीडियो को अक्षय ने लाइक किया था, जिसमें स्टूडेंट्स पर हुई कार्रवाई का मजाक उड़ाया गया था। इसे लेकर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
वह ट्वीट, जिसे अक्षय ने लाइक किया था
अक्षय ने लिखा है, “जामिया मिलिया स्टूडेंट्स के ट्वीट पर किए गए लाइक के बारे में। यह गलती से हो गया था। मैं स्क्रॉलिंग कर रहा था और यह गलती से प्रेस हो गया होगा। जब मुझे अहसास हुआ तो मैंने तुरंत ही उसे अनलाइक कर दिया। क्योंकि मैं इस तरह के किसी कृत्य का समर्थन नहीं करता।”
स्टूडेंट्स के समर्थन में उतरे बॉलीवुड सेलेब्स
रविवार को दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और स्टाफ ने नागरिकता संसोधन एक्ट (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने 4 बसों समेत 8 वाहन फूंक दिए। इसे रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसमें 100 से ज्यादा छात्र जख्मी हुए और 52 स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया गया। स्टूडेंट्स के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई का कई बॉलीवुड सेलेब्स ने विरोध किया है। इनमें अलंकृता श्रीवास्तव, स्वरा भास्कर, अनुभव सिन्हा, सयानी गुप्ता, ऋचा चड्ढा, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और विक्रांत मैसी जैसे नाम शामिल हैं।
अलंकृता ने अपने ट्वीट में लिखा है, “मैंने जामिया से पढ़ाई की है। यह वह जगह है, जहां मैं फिल्ममेकर बनने के लिए ट्रेंड हुई, जिंदगीभर के सबसे अच्छे दोस्तों से मिली। यह वह जगह है, जिसने लक्ष्य को लेकर भ्रमित लड़की को आशा और प्रोत्साहन दिया। मेरी ऐसी कई यादें हैं। लेकिन आज मेरा दिल जामिया के उन स्टूडेंट्स के लिए खून के आंसू रो रहा है, जिनपर कैंपस में हमला किया गया। यह हर स्तर पर गलत और बेरहम है। मैं जामिया के बहादुरों के साथ मजबूती से खड़ी हूं। मैं स्टूडेंट्स के लिए दुआ करती हूं, जो घायल हैं और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।”