नागरिकता कानून / उप्र के छह जिलों में धारा 144 प्रभावी, लखनऊ में छात्रों ने किया पथराव, अलीगढ़-सहारनपुर में इंटरनेट ठप |

लखनऊ. नागरिकता कानून के विरोध की आग असम व दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में भी पहुंच चुकी है। रविवार रात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने हिंसक प्रदर्शन किया। फोर्स पर पथराव किया तो तोड़फोड़ भी की। पथराव में डीआईजी अलीगढ़ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागकर स्थिति पर काबू पाया। पांच जनवरी तक एएमयू बंद कर दिया गया है। वहीं, अलीगढ़ समेत छह जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीजीपी ओपी सिंह को तलब किया है। सीएम ने प्रदेशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

लखनऊ: नदवा के छात्रों का उग्र प्रदर्शन

नागरिकता कानून के विरोध में सोमवार सुबह नदवा कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन किया। फोर्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो छात्र उग्र हो गए। छात्रों ने फोर्स पर पथराव कर दिया। जिससे कई लोग घायल हुए हैं। बाहर फोर्स तैनात है। रविवार देर रात भी कॉलेज गेट पर चार-पांच सौ छात्रों ने प्रदर्शन किया था। लेकिन एएसपी ट्रांस गोमती राजेश श्रीवास्तव ने समझाकर आंदोलनकारियों को वापस भेज दिया था।

अलीगढ़: परीक्षाएं टलीं, हॉस्टल खाली होंगे

अलीगढ़ मुस्लिम विश्विवद्यालय में चार दिनों से चल रहा प्रदर्शन रविवार रात उग्र हो गया। छात्रों ने फोर्स पर पथराव किया तो सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे। छात्रों ने काबा विश्वयुद्ध गेट पूरी तरह से तोड़ दिया। छात्रों के हिंसक प्रदर्शन व पथराव से डीआईजी अलीगढ़ डॉक्टर प्रीतिंदर, सिंह एसपी सिटी अभिषेक, सीओ एलआईयू, सीओ तृतीय समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, पुलिस की कार्रवाई से 60 छात्र भी घायल हुए हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए रेंज के एडीजी अजय आनंद, अलीगढ़ के कमिश्नर अजयदीप सिंह व डीएम चंद्र भूषण सिंह मौके पर पहुंचे। बवाल के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने बताया कि, यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। परीक्षाएं अगले आदेश तक टाल दी गई हैं। वहीं छात्रों को यूनिवर्सिटी से बाहर जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी के अंदर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। यहां भी इंटरनेट सेवा बंद की गई है।

मेरठ: इंटरनेट सेवा ठप

पश्चिमी यूपी के सहारनपुर में नागरिकता कानून के विरोध में बवाल को देखते हुए मेरठ पुलिस अलर्ट पर है। यहां धारा 144 पहले से लागू है। जिसके प्रभावी अनुपालन के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए साइबर सेल की पांच टीम बनी है। रविवार रात एसपी सिटी ने थानेदारों की मीटिंग लेकर दिशा-निर्देश दिए। रविवार रात 12 बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। हालांकि, सोमवार को स्कूल-कॉलेज खुले हैं।

सहारनपुर: मदरसा छात्रों ने रोड पर पढ़ी नमाज

सहारनपुर में बीते बुधवार को मदरसा छात्रों ने नागरिकता कानून के विरोध में हाईवे पर जमकर बवाल किया था। जिस पर पुलिस ने 200 लोगों पर केस दर्ज किया था। इसके साथ ही देवबंद में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। बावजूद इसके रविवार राम देवबंद थाना क्षेत्र में मदरसा छात्रों ने एक संयुक्त मार्च निकालने की कोशिश की। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो विरोध स्वरूप छात्रों ने सड़क पर नमाज पढ़ी। इसके बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में इंटरनेट पर रोक लगा दी।

बरेली: मौलाना तौकीर रजा पर केस दर्ज

नागरिकता कानून के विरोध में बरेली में भी प्रदर्शन हुए हैं। दो दिन पहले यहां इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने नौमहला मस्जिद पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने बिल वापस न लेने पर हिंदुस्तान की गलियों में खून बहने व खूनी संघर्ष जैसी तकरीरें दी थी। जिसके बाद उन पर सिविल लाइन चौकी इंचार्ज की तरफ से शहर कोतवाली में तौकीर रजा और उनकी पार्टी के प्रवक्ता डॉक्टर नफीस समेत 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और भड़काऊ भाषण देने के मामले में आईपीसी की धारा 188 और 504 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

सभी जिलों के कप्तानों को अलर्ट किया गया

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय सोशल मीडिया पर नजर रख रहा है। डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश के सभी जिला कप्तानों को भी अलर्ट रहने के कहा गया है। इंटेलिजेंस के साथ एलआईयू को भी अलर्ट किया गया है।

सीएम ने की शांति की अपील

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। कहा- माहौल बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं है। कहा- नागरिकता संशोधन कानून के सन्दर्भ में कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा फैलाई जाने वाली किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। प्रदेश सरकार हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए यह भी आवश्यक है कि सभी के द्वारा कानून का पालन किया जाए। राज्य में कायम अमन चैन के माहौल को प्रभावित करने की किसी को अनुमति नहीं हैं।

सीएम ने डीजीपी को किया तलब

मुख्यमंत्री ने डीजीपी को सूबे के हालात पर तलब किया। सीएम ने रविवार रात अलीगढ़, सहारनपुर, लखनऊ समेत तमाम शहरों में हुए प्रदर्शन पर डीजीपी से जानकारी ली है। सीएम ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से निपटने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।

Haryana 24x7

Overlook INDIA is one of the latest Hindi news portals through which you can get all updated local Delhi based, national and international news round the clock. In order to get more information, you may visit at overlook.co.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *