बॉलीवुड डेस्क. बुधवार को लंदन में मैग्जीन ईस्टर्न आई द्वारा आयोजित हुई ऑनलाइन वोटिंग में आलिया भट्ट ने बाजी मार ली है। आलिया को 2019 की सेक्सिएस्ट एशियन महिला का खिताब दिया गया है। वहीं दीपिका पादुकोण को दशक की सबसे सेक्सी एशियन का दर्जा मिला। इसके अलावा लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने भी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। बीते हफ्ते जारी 50 सेक्सिएस्ट एशियन मेल की लिस्ट में ऋतिक रोशन टॉप पर रहे थे।
वीकली मैग्जीन ईस्टर्न आई द्वारा जारी लिस्ट ने साल 2019 की सबसे सेक्सिएस्ट एशियन आलिया भट्ट को चुना है। वोटिंग के आधार पर बनाई गई लिस्ट में जहां आलिया ने टॉप किया वहीं सोनम कपूर 10वें पायदान पर रही हैं। फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन में व्यस्त दीपिका को इस दशक की सेक्सिएस्ट एशियन चुना गया है। गौरतलब है कि यह लिस्ट ऑनलाइन वोटिंग, मीडिया कवरेज और सोशल मीडिया के आधार पर बनाई जाती है।
इस मौके पर आलिया ने सभी वोटर्स का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं मानती हूं कि सच्ची सुंदरता नजरों से परे होती है। हम बड़े होंगे तो अलग लगने लगेंगे, लेकिन हमारा साफ दिल हमें हमेशा सुंदर बनाकर रखेगा। खास बात है कि इस बार लिस्ट में सबसे युवा चेहरा हैं इंडस्ट्री की न्यूकमर अनन्या पांडे। अनन्या 36 पायदान पर रहीं। वहीं लिस्ट की सबसे उम्रदराज 46 साल की ऐश्वर्या राय बच्चन को 39वां स्थान मिला।