पुलिस ने कैंट के फौजी क्वार्टरों में चोरी करने के आरोप में पूर्व फौजी के बेटे को गिरफ्तार किया है। उसने तीन चोरियों का खुलासा करते हुए माल बरामद कराया है। आरोपी संतोष रावत चोरी का मास्टर माना जाता है। उसके खिलाफ क्लेमेंटटाउन और कैंट कोतवाली क्षेत्र में करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 11 मुकदमे चोरी के हैं। पुलिस ने तीसरे पहर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे ने बताया कि कैंट क्षेत्र में फौजी क्वार्टराें में चोरी की घटनाओं के बाद कैंट कोतवाल नदीम अतहर के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ पुराने चोरों का सत्यापन कराया गया। इसी बीच जानकारी मिली कि घटना के दिन फौजी क्वार्टरों में संतोष रावत निवासी नई बस्ती क्लेमेंटाउन की मौजूदगी देखी गई।
साक्ष्याें का संकलन करने के बाद बुधवार को महिंद्रा ग्राउंड के पास से संतोष को पकड़ा गया। आरोपी ने सोने का हार, मंगलसूत्र, अंगूठी, मांग टीका, नथ, कान के झालर, झुमके, कान के कुंडल, पायल और तीन हजार रुपये की नगदी बरामद कराई। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी मिल गई है। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। नशे की लत पूरी करने को आरोपी चोरी करता था।
इन चोरियों का हुआ खुलासा
अनारवाला के एसएस क्वार्टर निवासी सत्य प्रकाश भट्ट के घर में दो नवंबर को चोरी की वारदात हुई थी। चोर घर से नगदी के अलावा सोने और चांदी के जेवरात चुराकर ले गया था।
चोरी की दूसरी वारदात चीड़ बाग के फौजी क्वार्टर में इंदिरा देवी पत्नी हवलदार हरेंद्र सिंह के आवास में हुई थी। घटना के समय उनकी पत्नी बच्चाें को स्कूल लेने गई थी। यहां से भी आभूषण चोरी हुए थे।
फौजी क्वार्टर निवासी विमला के आवास में चोरी का प्रयास हुआ था, लेकिन आरोपी यहां से कुछ नहीं ले जा सका था।
स्कूल छुट्टी के समय खाली रहते हैं क्वार्टर
इंस्पेक्टर नदीम अतहर ने बताया कि आरोपी संतोष के पिता सेना में रहे हैं और वह आर्मी क्वार्टर में रह चुका है। संतोष को पता था कि दिन में महिलाएं अपने बच्चों को लेने स्कूल चली जाती हैं। उस समय क्वार्टर में कोई नहीं रहता है। इसी वक्त आरोपी घर में घुसकर नगदी और जेवरात से हाथ साफ करता था। यदि कोई आर्मी मैन उसे टोकता था तो वह अपने पिता के नाम की आड़ ले लेता था। इस कारण कोई शक भी नहीं करता था।
क्लेमेंटटाउन थाने का हिस्ट्रीशीटर है संतोष
चोरी में पकड़ा गया संतोष रावत क्लेमेंटटाउन थाने का हिस्ट्रीशीटर है। संतोष कैंट और क्लेमेंटटाउन के फौजी क्वार्टरों में ही चोरी करता था। उसके खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। आरोपी की हाल में शादी हुई थी। नशे की लत के कारण वह काफी समय नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका है।
कैंट कोतवाली की तीन चोरियों के खुलासे के साथ वसंत विहार और पटेलनगर में हुई चोरियों के बारे मे महत्वपूर्ण सुराग मिल गए हैं, जिन पर कार्रवाई चल रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया जाएगा।
पुलिस टीम को पुरस्कार
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने सीओ मसूरी अरविंद सिंह रावत, इंसपेक्टर नदीम अतहर, एसएसआई राकेश शाह, चौकी प्रभारी धनराज विष्ट, कांस्टेबल मदन कन्याल, सुभाष, पोपिन, अरुण, महेन्द्र सिंह को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
ऑनरेरी कैप्टन की पत्नी से जेवरात ठगे
डालनवाला स्थित बलबीर रोड पर दो ठगों ने ऑनरेरी कैप्टन की बुजुर्ग पत्नी को डर दिखाकर जेवरात हड़प लिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।
दिव्या विहार निवासी ऑनरेरी कैप्टन प्रेम सिंह नेगी की पत्नी कमला देवी (70) बुधवार सुबह अपने बेटे के साथ उपचार करने मिलिट्री अस्पताल गई थी।
बेटा किसी काम से चला गया था, जबकि कमला देवी पैदल ही घर लौट रही थी। बलबीर रोड पर जज कालोनी के पास खड़े दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। उन्हाेंने डर दिखाया कि कुछ देर पहले ही यहां बड़ी लूटपाट हुई है। ऐसे में जेवरात पहनकर चलना खतरनाक है। डर से कमला देवी उनकी बातों में आ गई। चालाकी से ठगाें ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन और हाथों से दो चूड़ियां उतरवा ली।
कागज में लपटने के बहाने आरोपी ने सफाई से जेवरात साफ कर लिए। कागज में प्लास्टिक की चूड़ियां रखकर बुजुर्ग महिला को थमा दी। महिला घर पहुंची तो प्लास्टिक की चूड़ियां देखकर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि कमला देवी के बेटे कृष्ण चंद नेगी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।
छात्र से 15 दिन पहले लुटे मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज
रायपुर पुलिस ने 15 दिन पहले छात्र से लुटे मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ऋषिनगर निवासी रोबिन नोटियाल ने पुलिस को बताया कि 24 नवंबर की रात को वह नालापानी चौक के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है। फुटेज में बाइक का नंबर आ गया है। इसी आधार पर पुलिस लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।