बॉलीवुड डेस्क. अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान बेस्ट एक्टर पॉपुलर अवॉर्ड न मिलने से नाराज शाहिद कपूर कार्यक्रम छोड़कर चले गए। साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट ‘कबीर सिंह’ दे चुके शाहिद को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड दिया जाना था, लेकिन आखिरी वक्त में आयोजकों ने रणवीर सिंह को पुरस्कार से नवाज दिया। गौरतलब है कि इस बात से खफा एक्टर ने कार्यक्रम में पर्फोर्म भी नहीं किया।
अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट पिंकविला के अनुसार सेरेमनी में शाहिद कपूर को बेस्ट एक्टर पॉपुलर अवॉर्ड दिया जाना था। इतना ही नहीं इस खबर के बाद से ही एक्टर कार्यक्रम में होने वाली अपनी पर्फोरमेंस की तैयारियों में भी जुटे हुए थे। सूत्रों के मुताबिक आयोजकों ने ऐन मौके पर शाहिद की जगह रणवीर सिंह को अवॉर्ड देने का फैसला किया। आयोजकों के इस रवैये से नाराज शाहिद बिना परफोर्म किए ही कार्यक्रम छोड़कर निकल गए।
खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं शाहिद
शाहिद इंडस्ट्री के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जो काम के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। एक्टर ने एक अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान फिल्म को लेकर किए गए कमिटमेंट को लेकर भी बात की। गौरतलब है कि कबीर सिंह एक्टर कुछ समय से खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे थे, लेकिन फिलहाल उनके डॉक्टर ने काम छोड़ आराम करने की सलाह दी है।
फिल्म ‘जर्सी’ के निर्माता अमन गिल बताते हैं कि शाहिद अपने काम को लेकर काफी गंभीर हैं और हमेशा अपना बेहतर देने की कोशिश करते हैं। हालांकि फिलहाल उनकी तबियत ज्यादा खराब है और हमारे लिए उनका स्वास्थ्य ज्यादा महत्वपूर्ण है। अमन ने बताया कि उनकी हेल्थ को देखते हुए हमने शूट को टालने का फैसला लिया है। फिल्म का काम दोबारा 13 दिसंबर से शुरु होगा।