NIOS 10th and 12th Result 2019: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट अक्टूबर महीने में हुई 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in है जहां पर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि NIOS एक साल में दो बार बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करता है एक बार अप्रैल-मई और एक बार अक्टूबर-नवंबर महीने में आयोजित की जाती है। एक अनुमान के मुताबिक इस साल अक्टूबर महीने में आयोजित हुई बोर्ड परीक्षाओं में तकरीबन 3.5 लाख छात्र शामिल हुए थे। इस साल अक्टूबर महीने में बोर्ड परीक्षाएं शुरू की गई थीं और नवंबर महीने के पहले हफ्ते तक चली थीं।
NIOS 10th and 12th Result 2019: ऐसे करें चेक-
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
- सबसे पहले NIOS की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर आपको अक्टूबर परीक्षा के रिजल्ट का लिंक नजर आएगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां अपनी सभी जानकारियां दर्ज करें।
- अपनी डिटेल्स वेरिफाई करके सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट जरूर ले लें।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो अपना रिजल्ट चेक करते समय एडमिट कार्ड तैयार रखें। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर समेत अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियों की आवश्यकता होगी इसलिए एडमिट कार्ड अपने पास ही तैयार रखें।