उन्नाव. एक तरफ उन्नाव गैंगरेप पीड़िता (Unnao Gangrape Victim) की मौत के बाद देश भर में लोग दुखी और आक्रोशित हैं. उधर तमाम सियासी दल अब पीड़िता के परिजनों से मिलकर सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. बता दें यही उन्नाव पिछले साल भी उस समय चर्चा में आया था, जब गैंगरेप के आरोप में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जेल भेजा गया. अब एक अन्य मामले में जिंदा जलाई गई गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद उन्नाव गमजदा है. लेकिन तस्वीर का स्याह पहलू ये है कि पूरा उन्नाव जिला इस समय लगातार रेप की वारदातों से दहला हुआ है. उन्नाव में जनवरी से नवंबर तक जिले में 86 रेप की घटनाएं हो चुकी हैं. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के 185 मामले सामने आए हैं.
किसी दोषी को नहीं छोड़ेंगे: बृजेश पाठक
मामले में उत्तर प्रदेश के विधायी, न्याय एवं ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा मंत्री बृजेश पाठक ने 11 महीने में 86 रेप की घटनाओं के संबंध में कहा कि इन केसों को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हम दोषियों को नहीं छोड़ेंगे चाहे वे कितने ही ताकतवर क्यों न हों. उन्होंने कहा कि हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.
उन्नाव के कुछ बड़े अपराध
22 फरवरी 2018 को बारासगवर में युवती को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया गया.
1 नवंबर 2019 को पुरवा में शादी का झांसा देकर नौशाद से महिला का शारीरिक शोषण किया
5 नवंबर को असोहा में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म की शिकायत की गई.
7 नवंबर को अजगैन की छात्रा को छेड़छाड़ के विरोध पर ट्रेन से खींचकर मारने की कोशिश.
13 नवंबर को शादी की फर्जी पोस्ट डालने पर महिला आरक्षी ने शोहदे के खिलाफ कराया मुकदमा.
15 नवंबर को युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का लगाया आरोप.
15 नवंबर को पुरवा में दलित महिला से छेड़छाड़ में सिपाही और उसके साथी पर रिपोर्ट दर्ज.
19 नवंबर को मांखी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ की गई छेड़छाड़.
20 को बांगरमऊ में छात्रा से युवक ने की छेड़छाड़.
30 नवंबर को बांगरमऊ में चाकू की नोक पर किशोरी से दुष्कर्म.
30 नवंबर को गैंगरेप पीड़ित शिक्षिका के साथ केस वापस लेने को लेकर मारपीट.