टोंक. राजस्थान में टोंक जिले के खेड़ली गांव में 6 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म व नृशंसतापूर्वक हत्या करने के आरोपी महेंद्र मीणा उर्फ धोलिया के लिए लोगों ने फांसी की सजा मांगी है. इस घटना के विरोध में उतरे लोगों ने आरोपी को मौत की सजा देने की अपील की है.
पत्नी और छोटे भाई ने भी की सजा की अपील
वहीं आरोपी की पत्नी और छोटे भाई ने भी उसके लिए फांसी या उससे भी बदतर सजा देने की मांग की है. आरोपी महेंद्र मीणा की पत्नी लटूरी देवी और उसके भाई लोकेश मीणा का कहना है कि उसने जो जघन्य अपराध किया है उसके लिए अगर उसे फांसी की सजा भी दे दी जाए तो उन्हें किसी भी तरह का अफसोस नहीं होगा.
आरोपी की बेटियों के साथ रोजाना खेला करती थी
पत्नी का कहना है कि उस घटना के बाद से उनका परिवार बेहद जिल्लत की जिंदगी जी रहा है. महेंद्र के इस जघन्य अपराध के बाद से वे अपने आप को बेहद शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि जिस मासूम के साथ यह दरिंदगी हुई है, वो आरोपी की बेटियों के साथ हर दिन खेला करती थी. अपना अधिकांश समय ननिहाल में न रहकर उनके यहां ही गुजारती थी.