खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विकेटकीपर ऋषभ पंत का बचाव किया है। उन्होंने कहा,‘‘पंत को अपनी आलोचनाओं से सीखना चाहिए। फिर चाहें मैदान पर उन्हें देखकर लोग धोनी-धोनी ही क्यों न चिल्लाते हों?। धोनी ने जो मुकाम हासिल किया है। उसे पाने में पंत को कम से कम 15 साल लगेंगे। गांगुली एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में बोल रहे थे।’’
उन्होंने आगे कहा- यह ऋषभ के लिए अच्छा है। उन्हें इसकी आदत डाल लेनी चाहिए। वह(पंत) दबाव में होंगे और उन्हें यह लड़ाई खुद ही लड़नी होगी।
विराट ने कहा- हमें पंत की काबिलियत पर पूरा भरोसा
इससे पहले गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था, ‘‘हमें ऋषभ की काबिलियत पर पूरा भरोसा है, लेकिन यह सबकी जिम्मेदारी है कि उसे बेहतर करने के लिए थोड़ा और मौका दिया जाए। अगर वह जरा सी चूक करता है तो लोग स्टेडियम में धोनी-धोनी चिल्लाने लगते हैं। उन्होंने कहा यह सम्मानजनक नहीं है और कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं चाहता।।’’
रोहित शर्मा ने भी तारीफ में कहा था- पंत वैच विनर खिलाड़ी हैं
कोहली ने आगे कहा, ‘‘हाल ही में रोहित शर्मा ने भी कहा था कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अकेला छोड़ देना चाहिए। वह मैच विनर खिलाड़ी है। एक बार जब वह फॉर्म में होता है, तो उसका खेल बहुत निराला होता है। हम आईपीएल में भी कई बार देख चुके हैं, जहां वह फ्री और रिलेक्स होकर खेलता है। वहां उसे (पंत) अपनी काबिलियत के हिसाब से सम्मान भी मिलता है।’’
ऋषभ पंत ने पिछले एक साल में 13 टी-20 में 201 रन बनाए
पंत ने पिछले एक साल में 13 टी-20 मैच में सिर्फ 201 रन बनाए हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भी वह 33 रन ही बना सके। उनके (पंत) खराब फॉर्म को देखते हुए ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह दी गई है।