तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से राममनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया। परिवार वालों के मुताबिक, तीनों की हालत गंभीर है। वहीं, घटना के बाद टैंकर चालक व हेल्पर फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, झुलसे लोगों की पहचान गोविंदा (24), पत्नी कंचन (20) और अंकित (4 माह) के रूप में हुई है। मूलरूप से दरभंगा (बिहार) निवासी गोविंदा जेजे कॉलोनी प्रेमबाड़ी पुल (वजीरपुर) में रहता है।
बृहस्पतिवार रात को अंकित की तबियत खराब होने पर गोविंदा पत्नी के साथ उसे स्कूटी से डॉक्टर के पास ले जा रहा था। ईएसआईसी डिस्पेंसरी के पास तेजाब की फैक्ट्री है, जहां एक टैंकर को खाली किया जा रहा था।
इसी दौरान गोविंदा स्कूटी से वहां से गुजरा, तभी टैंकर का पाइप उन पर गिर गया और तीनों तेजाब की चपेट में आकर झुलस गए। वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों के मुताबिक, सूचना देने के बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंची।
इसी बीच कुछ दूरी पर तैनात सिविल डिफेंस के वॉलंटियर श्याम बीर और निगम कर्मी दीपू भीड़ देखकर वहां पहुंचे। दोनों लोगों की मदद से तीनों को ऑटो से दीपचंद बंधु गुप्ता अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उन्हें राममनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।