रांची. झारखंड विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के तहत शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान होगा. दूसरे चरण में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की जमशेदपुर पूर्वी सीट समेत कुल बीस सीटों के लिए आज मतदान होना है. इस मतदान में सीएम समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है.
43 लाख मतदाता करेंगे अपने मत को प्रयोग
झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव में 43,33,930 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 260 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें कुल 29 महिला उम्मीदवार और 73 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी सीटों के लिए सर्वाधिक बीस-बीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि सराइकेला सीट के लिए सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि इन बीस विधानसभा क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में सात दिसंबर को मतदान होगा. इन बीस विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में सात जिलों की 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा.
पहले चरण में हुई थी 65% वोटिंग
झारखंड में 30 नवंबर को पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण और अच्छे वोटिंग प्रतिशत के साथ संपन्न हुआ था. इसमें छह जिलों की 13 सीटों पर हुए मतदान में 64.12% वोटिंग हुई थी. राज्य में छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़ दें तो कोई बड़ी वारदात या हिंसा नहीं हुई थी. हालांकि गढ़वा में नक्सलियों ने एक पुल को उड़ा दिया था. पहले चरण की वोटिंग में सबसे ज्यादा मतदान बिशनपुर विधानसभा में हुआ था, जहां कुल 67.04% मतदाताओं ने वोटिंग की थी.
दहशत के बीच हुई थी बंपर वोटिंग
बिशनपुर विधानसभा क्षेत्र में दहशत के बीच लोग अपने-अपने घरों से निकले और बंपर वोटिंग की. हालांकि कठठोकवा गांव में माओवादियों ने चार बम धमाके किये. माओवादी यहां पुल को उड़ाना चाहते थे, लेकिन वो अपने इस इरादे पर कामयाब नहीं हो सके थे. नक्सलियों के इस उत्पाद में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं थी.