श्रीनगर। उपराज्यपाल जीसी मुर्मु ने कहा कि कश्मीर में हालात पहले से बेहतर हैं। इनमें कुछ और सुधार होते ही इंटरनेट सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से बहाल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। मुर्मु बारामुला के शीरी स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 449 नवारक्षकों के दीक्षांत समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उपराज्यपाल ने इंटरनेट सेवा पूरी तरह बहाल किए जाने के लिए कोई अंतिम समय सीमा तय करने पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया से बचते हुए कहा कि हम इस पाबंदी की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। हालात बेशक इस समय सामान्य हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि स्थिति कुछ और ज्यादा बेहतर व सामान्य हो। हम इंटरनेट सेवा को चाहे वह ब्राडबैंड हो या मोबाइल फोन को चरणबद्ध तरीके से बहाल की जाएगी। हमने जिला मुख्यालयों और कुछ व्यावसायिक संस्थानों को ब्राडबैंड पर इंटरनेट सेवा प्रदान की है, जहां आम लोग आवश्यकतानुरूप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। पुलिस यहां कानून व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय काम कर रही है। यहां सभी सुरक्षा एजेंसियों में पूरा तालमेल है। लोग भी हालात सामान्य बनाए रखने में सहयोग कर रहे हैं।
अफवाहों को रोकने के लिए लगाई है इंटरनेट पर पाबंदी
पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 को लागू किए जाने से उपजे हालात में अफवाहों पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने पूरे जम्मू कश्मीर में टेलीफोन और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया था। जम्मू प्रांत में ब्राडबैंड सेवा को पूरी तरह बहाल कर दिया गया। कश्मीर में सरकारी निगरानी में चिन्हित सरकारी कार्यालयों में या कुछ निजी प्रतिष्ठानों में सशर्त उपलब्ध कराया गया है। सामाजिक,राजनैतिक, बुद्धिजीवी वव्यापारिकि संगठन इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग कर रहे हैं।