मौसम परिवर्तन के कारण दिल्ली-एनसीआर की हवा बृहस्पतिवार को बेहद खराब रहेगी। शुक्रवार को इसके गंभीर स्तर पर पहुंचने का अंदेशा है। दिल्लीवालों को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। वहीं, 24 घंटे में 14 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बुधवार को हवा की गुणवत्ता खराब और बेहद खराब की सीमा रेखा पर पहुंच गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 296 दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का कहना है कि बुधवार से ही हवा की चाल कमजोर पड़ गई। सामान्य 10 किमी प्रति घंटा से नीचे 6-8 किमी की रफ्तार से चल रही हवा दिल्ली के प्रदूषण को दूर-दूर तक नहीं फैला सकी। आने वाले दो दिनों में हवा की चाल स्थित रहेगी।
सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि तापमान कम होने से मिक्सिंग हाइट (वह ऊंचाई, जहां तक धरती से उठने वाली हवा फैल पाती है) भी नीचे खिसक रही है। 6 किमी की जगह यह ऊंचाई बुधवार को तीन और अगले दो दिनों में दो किमी के आसपास रहने का अंदेशा है।
दोनों के मिले-जुले असर से दिल्ली-एनसीआर से प्रदूषक तत्व दूर-दूर तक छिटक नहीं पा रहे हैं। स्थानीय प्रदूषकों का ज्यादातर हिस्सा हवा में टिक गया है। इससे प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी हो रही है।
सफर का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होगी। शुक्रवार को यह गंभीर स्तर पर जा सकती है। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों की हवा दमघोंटू रहेगी।
दिल्ली के 17 इलाकों की हवा बेहद खराब
बुधवार को दिल्ली के 35 इलाकों से 17 इलाकों की हवा बेहद खराब रही। सीपीसीबी की तरफ से इन इलाकों के मॉनिटरिंग स्टेशन का जुटाए गए आंकड़ों से पता चलता है कि मध्य रात्रि ज्यादातर इलाकों में पीएम-2.5 व पीएम-10 का स्तर 500 पर पहुंच गया था। हालांकि, सुबह धूप निकलने के बाद प्रदूषण स्तर में कमी आई।
दूसरी तरफ एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई बुधवार को बेहद खराब स्तर पर चला गया। दिल्ली व गुरुग्राम की गुणवत्ता खराब रही। 350 एक्यूआई के साथ गाजियाबाद की हालात सबसे खराब रही। ग्रेटर नोएडा व नोएडा का 316 व 304 रिकार्ड हुआ। दिल्ली का 296 और गुरुग्राम का एक्यूआई 279 पर रहा।
दूसरी बार सबसे ठंडी रही बुधवार की रात
इस मौसम में दूसरी बार बुधवार की रात सबसे ठंडी रही। रात का पारा सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया। दिन में भी तापमान सामान्य से नीचे रहा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पहाड़ी इलाकों से दिल्ली पहुंचने वाली हवाओं से आने वाले तीन दिन में तापमान कम होगा। इस बीच, शुक्रवार की रात पारा 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। ऐसा हुआ तो यह इस सीजन की सबसे ठंडी रात हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार रात का तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रहेगा। यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। इससे पहले सोमवार की रात का पारा 8 डिग्री सेल्सियस पर गया था। दूसरी तरफ, दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जाएगा। बृहस्पतिवार व शनिवार को रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा। दूसरी तरफ, दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा।
बृहस्पतिवार को आसमान में हल्के बादल रहेंगे। सुबह कोहरा छाया रहेगा। हवाओं की चाल भी 6-8 किमी प्रतिघंटा के बीच रहेगी। इसकी दिशा उत्तर व उत्तर पश्चिम रहेगी।