फरीदाबाद में आतंकी संदिग्ध अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया गया है। 19 वर्षीय रहमान अयोध्या जाने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने उसे धर दबोचा। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी अब स्लीपर सेल की संलिप्तता की जांच कर रहे हैं।
गुजरात ATS और हरियाणा STF की संयुक्त कार्रवाई
अब्दुल रहमान, जो उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के मिल्कीपुर का निवासी है, को गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS) और हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम ने फरीदाबाद के पास पाली गांव से गिरफ्तार किया।
फरीदाबाद के डबुआ पुलिस स्टेशन में रहमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
हैंड ग्रेनेड और संदिग्ध सामग्री बरामद
पूछताछ के दौरान रहमान ने बताया कि दो हैंड ग्रेनेड पाली के पास एक सूने घर में रखे थे। पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
STF अधिकारी ने बताया कि रहमान के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संबंध होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही, उसके मोबाइल से कई संदिग्ध वीडियो मिले हैं, जिन्हें उसने एक आतंकी संगठन को भेजा था।
अयोध्या जाने की थी योजना
सूत्रों के मुताबिक, रहमान 4 मार्च को अयोध्या जाने की तैयारी में था। वह रविवार को फैजाबाद से ट्रेन से फरीदाबाद आया था, जहां उसे दो हैंड ग्रेनेड दिए गए थे। इन्हें लेकर वह अयोध्या पहुंचने वाला था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
परिजनों ने आरोपों को किया खारिज
रहमान के माता-पिता ने उसके किसी भी आतंकी संगठन से जुड़े होने के दावे को खारिज किया है।
STF के एक अधिकारी ने बताया, “मामला बेहद संवेदनशील है और जांच जारी है। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।”
STF को जानकारी मिली है कि रहमान को ग्रेनेड स्लीपर सेल के जरिए मिले थे। अब एजेंसियां स्थानीय संपर्कों, स्लीपर सेल और लॉजिस्टिक्स सपोर्ट की तलाश कर रही हैं, जो इस मामले से जुड़े हो सकते हैं।