हरियाणा के सोनीपत के राई क्षेत्र में नेशनल हाईवे-44 स्थित कुंडली-सिंघु बॉर्डर से दिल्ली आवागमन करने वाले वाहन चालकों को जल्द ही राहत मिलेगी। दिल्ली पुलिस ने हाईवे पर खड़ी की गई बैरिकेड की बाधा को हटाना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने सवा दो माह से बंद बॉर्डर के फ्लाईओवरों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर करवा दी है। करीब 3 किलोमीटर तक फ्लाईओवरों पर बनाए गए पक्के अवरोधकों को हटाने के लिए बुलडोजर लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि 3-4 दिन में फ्लाईओवरों की दो-दो लेन खोल दी जाएगी। कुंडली बॉर्डर पर दोनों ओर के सर्विस रोड खोले गए थे लेकिन सुचारू ट्रैफिक के लिए यह नाकाफी है। जाम लगा होने के कारण न केवल उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे हैं बल्कि आसपास का व्यापार भी चौपट हो रहा है। दो माह से लगातार बॉर्डर को बॉर्डर खोलने के लिए आवाज उठाई जाती रही है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल दो-दो लेन खोली जाएगी। आवश्यकता पर पूरा फ्लाईओवर खोलने पर विचार हो सकता है।
राहत: कुंडली बॉर्डर से हटाए जा रहे बैरिकेड्स, सरपट दौड़ेंगे वाहन,
