चिकन डिलीवरी के लिए जा रहा ड्रोन बृहस्पतिवार को क्षतिग्रस्त हो गया। ड्रोन साउथ सिटी टू के जी ब्लाक के एक मकान पर गिरा और छत पर लगे डिश एंटीना को तोड़ता हुआ नीचे जा गिरा। इससे जमीन पर गड्ढा बन गया। ड्रोन के गिरने की आवाज से सोसाइटी में हड़कंप मच गया। सोसाइटी की आरडब्ल्यूए की ओर से घटना की जानकारी सेक्टर 50 थाना पुलिस को दी गई। साउथ सिटी-2 के जी ब्लाक आरडब्ल्यूए के प्रधान सतीश यादव ने बताया कि उनकी सोसाइटी में 500 से अधिक परिवार रहते हैं। बृहस्पतिवार शाम पांच बजे उनकी छत पर एक ड्रोन गिरा। जो स्काई एयर नामक होम डिलीवरी कंपनी का था। ड्रोन के माध्यम से यूनिटेक फ्रेस्को सोसाइटी में चिकन की डिलीवरी भेजी गई थी।
गुरुग्राम : चिकन की डिलीवरी करने वाला ड्रोन गिरा, 30 किलो वजनी Drone तेज आवाज के साथ गिरा –
