दक्षिण पूर्व जिले की एसटीएफ ने मेरठ में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फैक्टरी से एक कट्टा, दो कारतूस, अवैध हथियार बनाने का काफी सामान व औजार बरामद किए हैं। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले मेरठ निवासी आरोपी व सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
दक्षिण पूर्व जिला डीसीपी चिन्मय बिश्वाल के अनुसार एसटीएफ प्रभारी मुकेश मोंगा की टीम ने 22 सितंबर को गांव बंस कवखुर्द, मुरादाबाद यूपी निवासी मशरूर को गिरफ्तार किया था। उसके पास से पांच कट्टे व आठ कारतूस बरामद हुए थे।
मशरूर ने बताया था कि वह अवैध हथियार अमरोहा, यूपी निवासी आसिफ अली से लेता था और आगे सप्लाई करता था। उसने दो कट्टे व दो कारतूस अपने दोस्त फहीम को बेचे हैं। इसके बाद न्यू सीलमपुर निवासी फहीम को दो कट्टा व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
आसिफ अली की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर मुकेश मोंगा की देखरेख में एसआई रामकुमार व कृपाल की टीम बनाई गई। काफी दिनों की तफ्तीश के बाद सराय काले खां से आसिफ अली को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर उसके गांव पिपलोटी खुर्द, तहसील हसनपुर, अमरोहा स्थित उसके घर से कट्टा व दो कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस को आसिफ अली ने बताया कि वह अवैध हथियार गांव राधाना मेरठ यूपी निवासी इस्तकार से लेता था। इसके बाद इस्तकार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके गांव राधाना मेरठ स्थित दबिश दी। घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान मिला। घर से 40 बैरल, 50 ट्रिगर स्प्रींग, तीन ड्रिल मशीन, तीन ग्रिपर मशीन, लोहे की राड व वेेल्डिंग मशीन बरामद की हैं।