नई दिल्ली।बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के बाद दिसंबर में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 और वनडे सीरीज होनी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 21 नवंबर को कोलकाता में होगा जब भारतीय टीम के चयनकर्ता वहां बैठक करेंगे। खबर है कि रोहित शर्मा वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
साल 2019 में लगभग हर एक मैच खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा। आइपीएल में 16 मुकाबले, वर्ल्ड कप में 10 मुकाबले, लगातार चार टेस्ट और दर्जनों वनडे और टी20 मैच खेलने वाले रोहित शर्मा के वर्कलोड को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उनको आराम देना चाहता है, क्योंकि अगले साल की शुरुआत में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी।