कांग्रेस की 30 नवंबर को होने वाली भारत बचाओ रैली की तारीखों में बदलाव हो सकता है। 30 नवंबर को होने वाली यह रैली अब 14 दिसंबर को हो सकती है। इसके पीछे की वजह संसद में जारी शीतकालीन सत्र है।
इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को कहा था कि वह बेरोजगारी, आर्थिक मंदी और कृषि संकट को लेकर आगामी 30 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली का आयोजन करेगी ताकि केंद्र सरकार की ‘जनविरोधी नीतियों को जनता के समक्ष बेनकाब किया जा सके।
मुख्य विपक्षी पार्टी इन मुद्दों को लेकर पहले ही जिला और प्रदेश स्तर पर आंदोलन कर रही है और इसका समापन दिल्ली की रैली से होगा जिसे ‘भारत बचाओ रैली नाम दिया गया है। कांग्रेस ने पांच नवम्बर से 15 नवम्बर के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में आंदोलन करने की योजना बनाई थी, हालांकि अयोध्या मामले का फैसला आने की पृष्ठभूमि में कुछ राज्यों में पार्टी ने इस कार्यक्रम को थोड़ा आगे बढ़ा दिया था। पार्टी का कहना था कि उसने पिछले कुछ दिनों देश के अलग अलग हिस्सों में सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था।