भारतीय खिलाडी सानिया मिर्ज़ा और उनके क्रोएशिया के जोड़ीदार मेट पैविक ने विंबलडन ओपन में पहले दौर की बाधा पार कर ली है।दोनो ने मिलके डेविड वेगा और नतेला को हराया है। यह सानिया का आखिरी विंबलडन ओपन है और उन्होंने मिश्रित युगल में इसकी शानदार शुरुआत की है। सानिया पहले ही एलान कर चुकी हैं कि इस सीजन के बाद वो टेनिस से संन्यास ले लेंगी। बीते वर्ष 2015 में सानिया ने अपने करियर का एकमात्र विंबलडन खिताब मार्टिना हिंगिस के साथ जीता था। उसके बाद अब वह आखिर बार यह मैच खेल रही है और दूसरे दौर में पहुंच चुकी है।
सानिया मिर्ज़ा ने विंबलडन खेल में दिखाया अपना आखिरी बेहतर प्रदर्शन
