भिवानी के गांव वीरन की बेटी प्रतिभा फौगाट बनी भारतीय वायुसेना में अधिकारी बनी है। जो बहुत ही गर्व की बात है। जोधपुर में वायुसेना केंद्रीय विद्यालय नंबर दो से 12वीं की पढ़ाई की। साथ ही वह वॉलीबाल प्रतियोगिता में जिला चैंपियन रही। सीनियर विंग वायुसेना एनसीसी में प्रथम स्थान पर रही है। प्रतिभा की मां सुनिता देवी एवं पिता राज नरेंद्र फौगाट वायुसेना में कार्यरत अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता को दिया है। वह काफी लड़कियों के लिए आइकन बन गयी है।
भिवानी के छोटे से गांव की बेटी बनी वायुसेना में अधिकारी
