गांव जलालपुर के पास लगी हुई जल घर की मोटर पिछले 20 दिन से ख़राब से जिसकी वजह से लोगो को परेशानिओयो का सामना करना पड रहा है। गांव जलालपुर प्रथम के लोगों ने बताया कि पानी की सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों के सब्र का बांध जवाब दे गया।करीब 1000 लोगो के घर पिने तक का पानी नहीं है। वह सभी सम्बंधित विभाग से भी बात कर चुके है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं है।
पानीपत मे जलघर की मोटर ख़राब होने की वजह से लोग परेशान ,20 दिनों से हो रहा ऐसा
