आई पी एल 2022 सीजन 15 की शुरुआत हो चुकी है. हर कोई आई पी एल का आनंद ले रहा है। भारत मे हर कोई व्यक्ति आई पी एल देखने के लिए बेताब रहता है. यह इंडिया का पसंदीदा खेल है. यह मैच सभी लोग टाइम निकाल कर देखते है. क्युकी आई पी एल के दीवाना हर कोई है. यही सोशल मीडिया पर दो छोटे बच्चो का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह आई पी एल का मैच देखते नजर आ रहे है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो प्रीति ज़िंटा के बच्चो का है. जिसमे वह दोनों पंजाब का मैच देख रहे है. प्रीति ज़िंटा ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन मे लिखा है. “नई टीम ,नया कप्तान,और नए फेन्स” प्रीती ज़िंटा हमेसा पंजाब टीम को सपोर्ट करती नजर आती है. लेकिन इस बार उनके बच्चो के छोटे होने की वजह से उन्होंने आई पी एल से दूरी बनाई है. और वह मैदान मे नहीं आ पाई है.
प्रीती ज़िंटा के नन्हे मुन्हे बच्चो ने भी देखा आई पी एल मैच
