गर्भ मे लड़की होने पर सास ने अपनी बहु का बिना बहु से पूछे ही गर्भपात करा दिया. डॉक्टर्स ने भी सास के कहने पर गर्भपात को अंजाम दिया और उस दौरान पीड़ित महिला को काट लग गया और उसकी बच्चेदानी की एक ट्यूब निकालनी पड़ी। पीड़िता की बहिन को जब इस मामले की बात पता चली तो उसने डॉ केस दर्ज कर दिया है। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है। जल्दी ही सच्चाई सबके समने आ जाएगी।
बहु का कराया गर्भपात कुकी गर्भ मे लड़की पल रही थी ,बच्चेदानी मे काट लगने की वजह से हालत
