पंजाबियों का उत्साह रविवार को विधानसभा चुनाव में फीका रहा। देर रात चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक राज्य की 117 विधानसभा सीटों पर 69.65 फीसदी मतदान हुआ। यह पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 7.75 फीसदी कम है। साल 2017 में मतदान प्रतिशत 77.4 फीसदी था। इस बार दस फीसदी नए वोटरों के जुड़ने से मतदाताओं की कुल संख्या एक करोड़ 92 लाख से बढ़कर 2.14 करोड़ पहुंच गई थी। छिटपुट हिंसा को छोड़कर पूरे पंजाब में मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। कुछ पोलिंग स्टेशनों पर शाम छह बजे के बाद भी मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। देर रात चुनाव आयोग की ओर से मतदान के आंकड़े जुटाए जा रहे थे। चुनाव आयोग के मुताबिक मुक्तसर में सबसे ज्यादा मतदान 78.47 फीसदी रहा, जबकि सबसे कम मतदान मोहाली में 62.41 फीसदी दर्ज हुआ। रविवार को मतदान की शुरुआत पंजाब में अच्छी रही। सुबह आठ बजे से ही केंद्रों में वोटरों की लंबी कतारें दिख रही थीं। कुछ जगहों से ईवीएम में गड़बड़ी से देर से मतदान शुरू होने की खबरें भी आईं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। राज्य की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोट डाले गए हैं। इस बार के चुनाव में कुल 1304 उम्मीदवार मैदान में थे। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस करुणाराजू ने कहा कि पंजाब में मतदान शांतिपूर्ण रहा। कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाएं हुई हैं।