साउथ दिल्ली के प्रसिद्ध वंडर्स ऑफ दी वर्ल्ड पार्क में जाकर घंटों मौज-मस्ती करते हैं और अंदर जाकर वापस आने का समय भूल जाते हैं, तो सावधान हो जाइए। वंडर्स ऑफ दी वर्ल्ड पार्क में चार घंटे से ज्यादा समय तक अंदर रहने के कारण आपकी जेब ढीली हो सकती है और आपको दुगने पैसे देने पड़ सकते हैं।
दरअसल दक्षिण दिल्ली नगर निगम पार्क घूमने आए ऐसे लोगों से दुगनी राशी वसूलने की योजना बना रहा है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब नागरिक एजेंसी को पता चला कि वंडर्स ऑफ दी वर्ल्ड पार्क आने वाले कई पर्यटक पांच से छह घंटे बाद भी वापस नहीं आते और पार्क के अंदर ही घूमते-फिरते रहते हैं।
ऐसे में शाम के वक्त कॉम्प्लेक्स के बाहर सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है, जिससे आने-जाने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर छुट्टियों के दिनों में यह भीड़ विक्राल और बेकाबू हो जाती है।
इस समस्या से निपटने के लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने दो बारकोड मशीनें लगवाई हैं, जो मैन्युअल रूप से टिकट बनाती हैं। मशीन द्वारा बनाई गई हर टिकट पर अलग-अलग बारकोड बने होते हैं, जिन्हें पार्क में प्रवेश और निकास के वक्त स्कैन किया जाता है। इससे यह साफ हो जाता है कि टिकटधारकों ने पार्क के अंदर कितना समय बिताया है।
टिकट काउंटर पर भीड़ न हो इसके लिए एसडीएमसी दो और टिकट मशीनें लगाने की योजना बना रहा है, जिनसे लोग खुद ही टिकट निकाल सकेंगे।