राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। खबर है कि रविवार देर रात अस्पताल में चिकित्सकों के साथ अभद्रता और मारपीट की गई है।
घटना के बाद से गुस्साए डॉक्टरों ने सुबह से ही नारेबाजी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन मामले को लेकर आज यानी सोमवार शाम तक पुलिस को शिकायत देगा।
फिलहाल सफदरजंग अस्पताल का माहौल पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। नाराज डॉक्टर सुबह से नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अस्पताल के ओपीडी में रेजीडेंट डॉक्टर भी नहीं हैं, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।