नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से वायु प्रदूषण लगातार खराब श्रेणी में बना हुआ है। सोमवार सुबह दिल्ली के लोधी रोड इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक, दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 251 तो पीएम 10 का तसर 232 रहा।जिसे खराब श्रेणी में माना जाता है और यह स्वास्थ्य के लिहाज से भी खतरनाक है।
दिल्ली में अनुमान से कम चल रही हवा की रफ्तार से राजधानी में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ना शुरू हो गया है। मंगलवार को प्रदूषण का स्तर फिर से बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच सकता है। रविवार को हवा की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटा ही रही, जबकि पहले 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद जताई गई थी। इसकी वजह से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 38 अंक ऊपर दर्ज किया गया। शनिवार को 283 दर्ज किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड (सीपीसीबी) के प्रदूषण मॉनीटरिंग स्टेशन में रविवार को दिल्ली का एक्यूआइ 321 के स्तर पर दर्ज किया गया। यह बहुत ही खराब श्रेणी में आता है।