नई दिल्ली . राजधानी की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए उनकी बाउंड्री मार्क करने का काम तेजी से किया जा रहा है। डीडीए ने 300 अनधिकृत कॉलोनियों की बाउंड्री पूरी कर ली है और उनका नक्शा बना लिया है। कई कॉलोनियां शाहदरा के आसपास की हैं। ये नक्शे 15 नवंबर तक डीडीए की वेबसाइट से लिंक पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे। डीडीए अभी इस पोर्टल को बना रहा है। इन नक्शों के देखने के बाद जनता या आरडब्ल्यूए पदाधिकारी अपनी कॉलोनी की बाउंड्री वाॅल से संबंधित कोई भी एतराज होने पर डीडीए के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेगा।
आपत्ति दर्ज कराने के लिए डीडीए 15 दिन का समय देगा। डीडीए ने जनवरी, 2020 तक सभी कॉलोनियों के नक्शे तैयार करने की डेडलाइन रखी है। अनधिकृत कॉलोनियों के नक्शेे बनाने का काम सर्वे ऑफ इंडिया, डीडीए और रेवेन्यू विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इसके लिए सर्वे ऑफ इंडिया से वर्ष 2015 तक के सेटेलाइट मैप मंगाए गए हैं। इन मैप का वर्ष 2008 में आरडब्ल्यूए की तरफ से दिल्ली सरकार को उपलब्ध कराए गए मैप से मिलान किया जा रहा है। इसमें बिल्डअप एरिया से लेकर कॉलोनी के एक्सटेंशन तक की जानकारी मिल रही है। जो नक्शा तैयार किया जा रहा है, उसमें किसी भी कॉलोनी का जनवरी, 2015 तक का एक्सटेंशन ही शामिल किया गया है।
यह भी मिलेगी सुविधा
डीडीए अनधिकृत कॉलोनियों में हेल्प डेस्क लगाने की योजना पर भी काम कर रहा है। इसके तहत अनधिकृत कॉलोनियों में लोगों को रजिस्ट्री की प्रक्रिया के लिए जरूरी दस्तावेज और कन्वेंश डीड से लेकर रजिस्ट्री करने तक की प्रक्रिया समझाई जाएगी । इसमें उनको कौन सा दस्तावेज तैयार रखना है। कैसे आवेदन करना है। इस तरह की पूरी प्रक्रिया हेल्प डेस्क पर मौजूद डीडीए के अधिकारी अनधिकृत कॉलोनी में मालिकाना हक पानी की प्रक्रिया लोगों को समझाने में मदद करेंगे।
15 नवंबर तक शुरू होगा पोर्टल
300 से ज्यादा अनधिकृत कॉलोनियों की बाउंड्री मार्क कर डीडीए की वेबसाइट से लिंक पोर्टल पर जल्द अपलोड कर दी जाएंगी। पोर्टल की शुरुआत 15 नवंबर तक करने की तैयारी है। नक्शे देखकर आरडब्ल्यूए अपनी कॉलोनी की बाउंड्री जांचेंगे और आपत्ति होने पर 15 दिनों के अंदर उसे बताएंगे। हेल्प डेस्क भी लगाई जाएगी। – तरुण कपूर, उपाध्यक्ष, डीडीए