रोहतक,
पीजीआई रोहतक के नर्सिंग कालेज के लेक्चरर की आत्महत्या के बाद पत्नी व 2 मासूम बच्चियों ने लगाई वाटर टैंक में छलांग।
पत्नी व 1 मासूम बच्ची की मौत, जबकि 11 वर्षीय एक बच्ची बची।
देर रात को सोनीपत रोड के सेक्टर 2 में बने जल घर के टैंक में लगाई थी छलांग।
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
शाम को झज्जर रोड़ पर सुनसान क्षेत्र में अपनी कार में की थी पीजीआई के लेक्चरर प्रमोद ने आत्म हत्या।