कृषि विधेयकः सधी हुई रणनीति के तहत आगे बढ़ रही ‘जजपा’, सरकार के साथ है और किसानों के भी

नए कृषि विधेयकों को लेकर दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी हरियाणा में सधी हुई रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है। सरकार में सहयोगी दल होने के कारण पार्टी नेतृत्व पूरा संतुलन बनाकर चल रहा है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला किसान हित की बात करने के साथ ही सरकार व सहयोगी दल भाजपा के साथ पूरी तरह खड़े हैं।

जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला किसानों की आवाज उठा रहे हैं तो शाहबाद विधायक रामकरण काला व हिसार के बरवाला से विधायक जोगी राम सिहाग पूरी तरह किसान आंदोलन के साथ खड़े हो गए हैं। जेजेपी सूझबूझ के साथ लंबी राजनीतिक पारी खेलना चाह रही है।
जेजेपी का शीर्ष नेतृत्व पूरे मामले में फूंक-फूंक कर आगे कदम बढ़ाने का निर्णय पहले ही ले चुका है। जेजेपी प्रदेश सरकार के पक्ष में होने साथ ही किसान हितैषी होने का भी संदेश देने में जुटी है। उनकी तरफ से साफ कर दिया गया है कि किसानों के साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा, न ही बेवजह सरकार पर कोई आंच आने देंगे।

अच्छे कामों में रोड़े अटकाना हमेशा विपक्ष का काम: विज
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि विपक्ष हमेशा अच्छे कामों में रोड़ा अटकाने का काम करता है। नए कानून किसानों की भलाई के लिए हैं। कांग्रेस पार्टी ने भी अपने घोषणा पत्र में इसका जिक्र किया था। अब भारतीय जनता पार्टी किसान के लिए ये विधेयक लेकर आई है, कांग्रेस इसका स्वागत करने की बजाए, इसका विरोध करते हुए किसानों को गुमराह कर रही है। किसान विरोध कर सकते हैं, प्रजातंत्र में सबको इसका अधिकार है।

उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे इस प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ढंग से करें। महामारी फैली हुई है, मरीजों के साथ-साथ दवाइयां लाना आवश्यक है, इसलिए किसान रास्ते जाम न करें। कांग्रेस ने हमेशा किसानों के नाम पर प्रदेश में अराजकता फैलाने का काम किया है। किसान व लोग समझदार हैं, वह उनकी झूठी बातों में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से सजग व तैयार है।

 

 

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *