कोसली बिजली विभाग के S.D.O. M. Q. Hooda व जगदीश ठेकेदार की मिलीभगत से कोसली की जनता परेशान हो रही है| एक ठेकेदार से S.D.O.काम का टाइम लेने में असमर्थ है जबकि S.D.O. के सामने वह हमारी बिजली विभाग के द्वारा दिए गए एस्टीमेट से ज्यादा रुपए मांग रहा है बिजली विभाग| जबकि मैं सुल्तान सिंह फौजी गाँव रतनथल का निवासी पोल शिफ्टिंग के ₹26000 भर चुका हूं बिजली की समस्या के लिए| मैं 5 बार S.D.O के चक्कर लगा चुका हूं| मैंने 27-11-19 को पोल शिफ्टिंग के लिए जो स्टीमेट दिया था उनके रुपए भर दिए थे परंतु अभी तक भी पोल कि शिफ्टिंग नहीं हुई है| इसके कारण कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसके जिम्मेदार ठेकेदार जगदीश व S.D.O. होगा | मै एक्शन सहाब से अनुरोध करता हु की वो इस समयस्या पर जल्दी से जल्दी कार्रवाईए करे ताकि एक फौजी को न्याय मिल सके पहले भी एक भैंस बिजली करंट से मर चुकी है आप को कर रहे है ये अधिकारी गुमराह फैला रहे है भरस्टाचार इनपर समय रहते कार्रवाइए करही जाए
26000 भरने के बाद भी बिजली विभाग के एसडीओ कर रहे जनता को परेशान
