2019 के विधानसभा चुनावों में हरियाणा की तरफ से तिगांव विधानसभा का चेहरा राजेश नागर जनता की उम्मीद बनकर विधानसभा में अपनी दावेदारी ठोकी। कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर को चुनौती देते हुए जनता के बीच अपने Y2! को लेकर पहुंचे जनता नहीं विधायक जी का आओ भगत किया विश्वास जताया कि अब आखिरकार क्षेत्र में विकास की बयार बहेगी। परंतु जब से नेताजी जीते हैं उसके बाद लगता है जनता को भूल ही बैठे हैं। लॉक डाउन हुआ महामारी फैली नेताजी ना तो क्षेत्र में निरीक्षण करने निकले और जब निकले हैं तो एक आध बार मास्क बांटते दिखे। जनता नेता जी से कह रही है कि इससे अच्छा तो पिछले वाले विधायक थे। कम से कम किसी के घर कुल्ला करने तो आते थे। नेताजी का तिरस्कार होता तो दिखाई दे रहा है पर शायद अभी उनके संज्ञान में बात नहीं जनता विकास का इंतजार कर रही है और नेताजी विधायकी का और सत्ता का आनंद उठाने में लगे हुए हैं। अब यह तो नेताजी और जनता ही जाने की ना जाने यह दूरियां क्यों बन रही है? बरहाल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधायक जी ने अपनी भूली बिसरी जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं तो दे ही दी।
विधायकी जीतने के बाद खो गए थे तिगांव के विधायक ना चुनावी वायदे दिखे ना नेताजी: वीडियो बना कर दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
