रतिया से बाइक सवार 2 युवकों से नशे की 500 टेबलेट बरामद

रतिया स्पेशल स्टाफ हवाले कर दिया । पुलिस के की टीम ने शहनाल रोड पर अनुसार रतिया स्पेशल स्टाफ बाइक सवार दो युवकों से की टीम एसआई कुलदीप सिंह नशे की 500 टेबलेट बरामद के नेतृत्व में शहनाल रोड पर की है । आरोपियों की पहचान नाकाबंदी कर खड़ी थी । तभी वार्ड 12 निवासी मलकीत उर्फ रतिया नंबर के एक स्पलेंडर कांती व बाबू राम उर्फ सत्तू बाइक चालक सवार दो युवकों के तौर पर हुई है । मलकीत को शक के आधार रुकवा शिमलापुर कॉलोनी व बाबू कर चेक किया तो उनके पास राम टिब्बा कॉलोनी का रहने पुलिस ने नशे की टेबलेट के वाला है । आरोपियों को मौके 50 पैकेट बरामद किये । जिसमे पर ही गिरफ्तार कर बाइक जब्त ट्रोमाडोल साल्ट की करीब 500 कर लिया । दोनों के खिलाफ टेबलेट थी । मामले की जांच केस दर्ज किया है । स्पेशल एसआई करमवीर कर रहे है । स्टाफ ने पूछताछ के बाद दोनों जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को शहर पुलिस के आरोपियों से पूछताछ कर रहे है ।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *