
जिले के सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने 25 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को अवैध हथियारो सहित गिरफतार किया है गिरफतार आरोपी गगनदीप उर्फ बोबी पुत्र यशपाल निवासी गढी घसीटा शहर सोनीपत का रहने वाला है
इस उध्घोषित अपराधी की तलाश पुलिस को कई सालों से थी। इसके ऊपर ₹25000 का इनाम भी रखा गया। लगातार कई अपराधों में गगनदीप उर्फ बॉबी को पाया गया जिसके बाद पुलिस की तलाश जारी थी और आखिरकार जिले के सीआईए स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने ₹25000 के इनामी बदमाश को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है