सुशांत सिंह की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई,डॉक्टर ने कही ये बात

बॉलीवुड के लिए साल 2020 बहुत बुरा साबित हो रहा है. ऋषि कपूर, इरफान खान, वाजिद खान के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 34 साल के सुशांत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि एक्टर बीते 6 महीने से डिप्रेशन में थे. मुंबई के कूपर अस्पताल में उनकी बॉडी रविवार शाम 4 बजे लाई गई. देर रात उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई, जिसमें मौत की वजह हैंगिंग बताई गई है. हालांकि फाइनल रिपोर्ट का फिलहाल इंतजार है.

डॉक्टरों ने सुशांत सिंह राजपूत के वाइटल ऑर्गन्स को फोरेंसिक जांच के लिए जेजे अस्पताल भेजा है, जहां शरीर में किसी तरह के ड्रग्स या जहर की मौजूदगी का पता लगाया जाएगा. सुशांत की विसरा रिपोर्ट भी दो-तीन दिनों में आ जाएगी. सुशांत का अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा. पटना से उनके पिता और बहनें मुंबई आ चुके हैं. वहीं, एक बहन पहले से ही मुंबई में है.

नहीं मिला सुसाइड नोट
मुंबई पुलिस ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने की मौत आत्महत्या की वजह से हुई है और वह इसकी जांच कर रहे हैं. उनके पास को सुसाइड नोट नहीं मिला है.

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *