प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है। कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए न केवल सरकार अस्पतालों में बिस्तर बढ़ा रही है। पिछले 10 दिनों में जिस तेजी से संकमण का ग्राफ बढ़ा है उतनी ही तेजी से जोखिम क्षेत्रों में भी इजाफा हुआ है। अस्पतालों में करीब 6104 बिस्तरों की संख्या बढ़ाई गई है तो 49 फीसद जोखिम क्षेत्रों में बढ़ोतरी हुई है। एनसीआर में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। अकेले गुरुग्राम में ही प्रदेश भर के 50 फीसद मामले हैं और यहां संक्रमितों का आंकड़ा 3007 पर पहुंच गया है। प्रदेश में शनिवार को कुल संक्रमित 6463 पहुंच गए।
दस दिन पहले 26787 बैड थे, जो अब 32891 हुए
प्रदेश में 9 स्थानों को कोविड-अस्पताल के रूप में चयनित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड अस्पतालों व अन्य चिकित्सा संस्थानों को मिलाकर मौजूदा समय में 32891 बैड हैं जबकि 10 दिन पहले यह संख्या 26787 थी। यही नहीं प्रदेश में 10 दिन पहले करीब 403 जोखिम क्षेत्र थे जो जिनमें 50 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। अब प्रदेश में जोखिम क्षेत्रों की संख्या करीब 810 पर पहुंच गई है। बता दें कि पिछले 10 दिन में 41 फीसद मरीजों की बढ़ोतरी हुई है। इसी बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने एतियात के तौर पर जोखिम क्षेत्र व बिस्तरों की संख्या बढ़ाई है।
शनिवार को 7 जिलों में 129 नए मामले आए
शनिवार को 7 जिलों में 129 मामले सामने आए हैं। अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 6463 पर पहुंच गया है, जबकि 2475 मरीज ठीक होकर घर लौट हो चुके हैं। सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 85, फरीदाबाद व रोहतक में 13-13, भिवानी में 12, सोनीपत में 3, पानीपत में 2 तथा चरखी-दादरी में एक संक्रमित मिला। प्रदेश में 50 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें 35 की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 15 वेंटीलेटर पर हैं।
अभी तक 1 लाख 69 हजार मरीजों के हो चुके हैं कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 169412 पर पहुंच गया है, जिसमें 157541 की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 5408 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 3.94 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 38.29 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 9 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 6683 पर पहुंच गया है। कोरोना से 70 मौतों से मृत्युदर 1.08 फीसद पर पहुंच गई है।
यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति
- फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 6463 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 3007, फरीदाबाद में 999, सोनीपत में 536, रोहतक में 270, पलवल में 180, झज्जर में 119, अंबाला में 152, करनाल में 125, नारनौल में 113, नूंह में 104, हिसार में 110, पानीपत में 91, भिवानी में 98, जींद में 69, रेवाड़ी में 73, सिरसा में 66, कुरुक्षेत्र में 63, फतेहाबाद में 60, कैथल में 57, पंचकूला में 47, चरखी-दादरी में 47 तथा यमुनानगर में 41 संक्रमित मिले हैं।
- वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 2475 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 976, फरीदाबाद में 348, सोनीपत में 218, झज्जर में 99, रोहतक में 84, नूंह में 85, पानीपत में 61, पलवल में 70, अंबाला में 65, हिसार में 65, करनाल में 47, नारनौल में 74, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 37, भिवानी में 45, सिरसा में 42, कैथल में 28, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 17, फतेहाबाद में 24 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।