BCCI का बड़ा फैसला, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के दौरे पर नहीं जाएगी भारतीय टीम

बीसीसीआई ने कोरोनावायरस की वजह से टीम इंडिया का जून-जुलाई में होने वाला श्रीलंका दौरा टाल दिया है। बोर्ड के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम अगस्त में जिम्बाब्वे दौर पर भी नहीं जाएगी।

24 जून से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी थी, जबकि जिम्बाब्वे दौरे पर 3 वनडे खेलने थे। दोनों देशों के बीच यह सीरीज 22 अगस्त से होनी थी।

हालात सुरक्षित होने पर आउटडोर ट्रेनिंग होगी: बीसीसीआई

बीसीसीआई ने टीम इंडिया की ट्रेनिंग को लेकर भी कहा है कि जब हालात पूरी तरह सुरक्षित होंगे तभी आउटडोर ट्रेनिंग शुरू होगी। बोर्ड ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सीरीज की बहाली के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसके लिए किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की जाएगी। हम नहीं चाहते हैं कि देश की कोरोना के खिलाफ लड़ाई पर किसी तरह बुरा असर हो।

भारत-श्रीलंका सीरीज के लिए वैकल्पिक विंडो तलाशी जाएगी

भारत ने फिलहाल श्रीलंका दौरा टाला है। दोनों बोर्ड फ्यूचर टूर प्रोग्राम के हिसाब से एक-दूसरे के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। इसके लिए वैकल्पिक विंडो तलाशी जाएगी। 13 मार्च के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट पर ब्रेक लगा हुआ है। 8 जुलाई से इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच शुरू होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी।

सरकार से मंजूरी के बाद ही श्रीलंका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सरकार की इजाजत मिली तो भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त में श्रीलंका दौरा कर सकती है। बीसीसीआई ने ई-मेल पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को यह जानकारी दी।

ई-मेल में भारतीय बोर्ड ने लिखा- हम एफटीपी और संबंधित बोर्ड से बंधे हुए हैं लेकिन मौजूदा हालात में किसी भी तरह के दौरे पर फैसला लेने से पहले हमें भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का ध्यान रखना होगा।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *